ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं। आप भी कमा सकते है ब्लॉग से लाखों रुपया ।

एक बार ट्राय जरूर करे आपकी जिंदगी बदल सकती है, बेस्ट वे टू मनी फ्रोम होम। ।
5 best way to earn money - click here


बच्चो, अगर तुम्हें नयी-नयी चीजें लिखने का शौक है. जैसे - कविताए, कहानियां, लेख आदि. लेकिन तुम इनका को रिकॉर्ड नहीं रखते और न ही लोगों को इनके बरे में बता पाते हो, तो तुम कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म, जहां तुम इन्हें न सिर्फ हमेशा के लिए सहेज सकते हो, बल्कि दुनिया को अपने टैलेंट के बारे में बता भी सकते हो.

वर्डप्रेस (wordpress.com

यह एक पॉपुलर ऑनलाइन पब्लिशिंग लेटफॉर्म है. यहाँ तुम अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हो. यहा तुम अपने विचारों को आसानी से अभिव्यक्त कर सकते हो. यहाँ तुम बिना विशेष तकनीकी जा-नकारी के अपनी वेबसाइट भी शुरू कर सकते हो. वेब का इस्तेमाल करने वाले 28 प्रतिशत लोग इस साइट का प्रयोग करते हैं, यहां तुम थीम्स की एक बड़ी रेज में से अपनी पसंदीदा थीम चुन सकते हो. फिर अपने टेक्स्ट, फोटो, वीडियो कुछ भी पोस्ट कर सकते हो.एक ब्लॉग के लिए कई लोग लिख सक-ते हैं. साथ ही रीडर टैब का इस्तेमाल करके दूसरों के ब्लॉग फॉलो या सर्च कर सकते हैं. इसके ट्यूटो-रियल सेक्शन में नये लोग वर्डप्रेस का सही और आसान तरीके से इस्तेमाल करना सीख सकते हो. य- हां तुम्हें अपना ब्लॉग डिजाइन करना, वीडियो को आकर्षक तरीके से पोस्ट करना और सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन सिखाया जता है.

(hubpages.com)

हब पेजेज ऐसी साइट्स का नेटवर्क है, जहाँ लोग आने पैशन के बारे में लिखते हैं. यहां से कोई ब्लॉगर यानी तुम अपने विचारों को बहुत बड़ी कम्युनिटी तक पहुंचा सकते हो. आर्ट एंड डिजाइन में तुम साबु-न बनाने की विधि से लेकर वुडन स्पून क्राफ्ट और फोटोग्राफी की बारीकियों जैसे विषयों पर जानकारी पा सकते हो. यहाँ तुम अपनी पसंद की किसी भी चीज के बारे में लिख सकते हो व उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सकते हो. यहां तुम्हें बड़ी ऑडियंस मिलती अगर तुम्हारा लिखा हुआ पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में हैं, तो तुम्हें विज्ञापन मिलने शुरू हो सकते हैं और आर्थिक फायदा भी हो सकता है.

टंबलरं (www.tumblr.com)

टंबलर एक माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. यहां तुम मजे से अपने विचारों की अ-भिव्यक्ति कर सकते हो. टंबलर पर अपना अकाउंट खोल कर तुम शॉर्ट ब्लॉग या टॅब्लॉग क्रिएट कर सकते हो. तुम चाहो तो अपने ब्लॉग व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स से भी इसे कनेक्ट कर सकते हो. इसका फायदा यह होगा कि तुम जो भी पोस्ट लिखोगे वह ट्वीट की तरह ट्विटर पर और स्टेटस अ-पडेट की तरह फेसबुक पर भी पोस्ट हो जायेगे. यहां तुम्हें क्रिएटिव होने की प्रेरणा मिलती है और क-म्युनिकेशन की कला को डेवलप करने का मौका मिलता है.

Post a Comment

0 Comments