अश्लीलता और भद्दीभाषा की दुनिया है वेब्जरीज

किसिंग सीन पर हुवे बवाल 


ओटीटी प्लेटफार्स पर प्रसारित होने वाले ऑनलाइन कंटेंट में अश्लीलता और भद्दी भाषा के आरोप काफी लगते रहे हैं, लेकिन, इस बार नेटफ्लिक्स एक गहरे विवाद में आ गई है।

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वाय' के एक दृश्य को लेकर विवाद गहरा गया है, एफ -आईआर कराई गई है, 'लव जेहाद फैलाने के इल्जाम लगाए जा रहे हैं

नेटफ्लिक्स की सीरीज ('ए सूटेबल ब्वाय)' के  एक दृश्य को लेकर विवाद 

ओटीटी प्लेट -फार्स पर प्रसारित होने वाले ऑनलाइन कंटेंट में अश्लीलता और भद्दी भाषा के आरोप काफी लगते रहे लेकिन, इस बार नेटफ्लिक्स

एक गहरे विवाद में आ गई है। नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ए सूटेबल ब्वाय' के एक दृश्य को लेकर विवाद गहरा गया है, एफआईआर कराई गई है, 'लव जेहाद' फैलाने के इल्जाम लगाए जा रहे हैं। ए सूटेबल ब्वॉय' मीरा नायर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज है जिसका प्रसारण पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर हुआ था। हालांकि, छह भागों की यह सीरीज पहले बीबीसी वन पर प्रसारित हो चुकी थी, 

भाजयुमो और भाजपा ने आपत्ति जताई है

नेटफ्लिक्स ने हिंदी में डब करवाकर इसे रिलीज किया था। अब उसके एक दृश्य को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। सीरीज में एक दृश्य है जहां एक लड़का-लड़की चुंबन करते हैं। लड़का मुसलमान है और लड़की हिंदू। ये दोनों जहां किस कर रहे हैं वह एक मंदिर का प्रांगण है और पृष्ठभूमि में घंटियों आदि की आवाज भी आ रही है।

इस पर भाजयुमो और भाजपा ने आपत्ति जताई है। इस दृश्य को भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी की शिकायत पर रीवा पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौरव तिवारी ने पुलिस शिकायत की जानकारी ट्विटर पर शेयर की। तिवारी ने शिकायत में कहा कि सीरीज के कुछ हिस्सों को मध्य प्रदेश के महेश्वर में नर्मदा किनारे एक शिव मंदिर में फिल्माया गया है। उनका कहना है कि मंदिर के अंदर किसिंग सीन से भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने एसपी को अपनी शिकायत में नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना को नामित किया था। इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री

Post a Comment

0 Comments