जानें कोर्सेज के बारे में
बैचलर प्रोग्रामःजेएनयूईई-2020 के जरिये जेएनयूसे जापानी, कोरियन, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, रसियन,स्पेनिश, अरेबिक, पर्सियन एवं पश्तो भाषा में बीए (ऑनर्स)कोर्स प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा. आप यहां आयुर्वेद बायोलॉजी में बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स में भी एडमिशन हासिल कर सकते हैं. मास्टर प्रोग्राम : लिंग्विस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, इकोनॉमिक्स, फिलॉसफी, डिजास्टर स्टडीज, हिस्ट्री ( एन्सिएंट, मेडिएवल एंड मॉडर्न), इकोनॉमिक्स (वर्ल्ड इकोनॉमी में स्पेशलाइजेशन के साथ), आर्ट्स एवं एस्थेटिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन एंड एरिया स्टडीज, जियोग्राफी, पॉलिटिक्स (इंटरनेशनल स्टडीज में स्पेशलाइजेशन के साथ), संस्कृत, डेवलपमेंट एंड लेबर स्टडीज समेत कई अन्य विषयों में एमए कर सकते हैं.जेएनयू में एनवायर्नमेंटल साइंस, मॉलेक्यूलर मेडिसिन, लाइफ साइंस, कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री में एमएससी कोर्स उपलब्ध है. यहां से एमसीए और नैनो साइंस/नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेटिस्टिकल कंप्यूटिंग
ऐसे करें आवेदन
जेएनयू एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम
तिथि 31 मार्च, 2020 है. एनटीए की वेबसाइट से 30 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 मई से 14 मई, 2020 के बीच किया जायेगा.. परीक्षा केंद्र: इस टेस्ट का आयोजन औरंगाबाद, पूर्णिया, भागलुपर, गया, दरभंगा, पटना, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, कोलकाता, सिलिगुड़ी, दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में किया जायेगा.अधिक
जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.वेबसाइट : https://bit.ly/3l1vIvg
0 Comments