भौश्रीवाले चचा लिए दिखी इज्जत
पहले सीजन में एक दृश्य काफी लोकप्रिय हुआ था। एक विवाह समारोह में मुन्ना त्रिपाठी जबरन घुस आए थे, स्टेज पर दुल्हन की कनपटी पर पिस्तौल तान दी थी, डीजे बंद करवा दिया था और अपने दुश्मन गुड्डू (अली फजल)-बबलू ( विक्रांत मेसी) को खोज रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग डांस करते रहे, शायद उन्हें पता नहीं चला कि डीजे बंद हो गया है । मुन्ना ने उनसे गाली देकर कहा था, चचा रेस्ट कर लीजिए, नहीं तो रेस्ट इन पीस हो जाइएगा। और उस अपमान का बदला चचा ने दूसरे सीजन में लिया। मुन्ना उनके घर घुस आए थे, उन्हें मारना चाहते थे लेकिन चचा ने एक मिनट का वक्त लिया और
उनके पूरे खानदान को गालियां दीं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इन्हीं चचा की चर्चा है। लोग इनकी फोटो शेयर करके लिख रहे हैं
मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज पर कमेंट और मीम्स की बाढ़ आ गई
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन क्या रिलीज हुआ सोशल
मीडिया पर कमेंट और मीम्स की बाढ़ आ गई। ओटीटी प्लेटफार्म के साथ ही सोशल मीडिया पर भी
भौकाल मच गया। मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में आया था। इसके किरदारों की दबंगई और पूर्वांचल की गालियों से भरी भाषा लोगों को काफी पसंद आई थी। मिर्जापुर का हर किरदार अलहदा था और काफी मजबूत तरीके से उन्हें पर्दे पर पेश भी किया गया। आलम यह था कि हर किरदार के दृश्यों को लोग बार-बार याद करते रहे। कई डॉयलॉग्स लोगों की बातचीत का हिस्सा बनते रहे। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'के बाद हिंसा, सेक्स और गाली-गलौज से भरी किसी सामग्री को पहली सोशल मीडिया पर शेयर किया बार इतनी लोकप्रियता मिली थी।मिर्जापुर सीजन 1 खत्म होने के बाद से ही सीजन 2 का इंतजार शुरू हो गया था। कहानी को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे थे। 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा', इस सवाल के जितना ही एक और सवाल पूछा जाने लगा था- 'मिर्जापुर का दूसरा सीजन कब आएगा।' और तो और प्रतिद्वंद्वी ओटीटी प्लेटफार्म ने भी एक बार हल्के अंदाज में यही सवाल कर लिया था।
नए किरदार भी दमदार
मिर्जापुर-2 में ने काफी पसंद किया। एक-दो नए किरदार भी सीरीज के लगभग अंत शामिल किए गए। एक में वह जिस मजबूती के रॉबिन ( प्रियांशु घेन्युली) साथ उभरती है, मुख्यमंत्री जो काले-सफेद का धंधा पिता के निधन के बाद करता है और दूसरी पार्टी में अपने को पेश माधुरी यादव (ईशा करती है और हर नेता तलवार)। रॉबिन के को मना लेती है कि वही किरदार को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें सीएम की असली उत्तराधिकारी है. यह बात लोगों कर रहे हैं। सीरीज में जिस तरह से वह किसी को काफी पसंद आई। माधुरी यादव का विवाह को अपना नाम या पहचान नहीं बता रहा था, लोग मुन्ना त्रिपाठी से हुआ था । मुन्ना अब दुनिया छोड़ अब कह रहे हैं कि वह खुफिया अधिकारी हो चुके है और इससे माधुरी के किरदार के साथ सकता है। माधुरी यादव के किरदार को भी लोगों लोगों की सहानुभूति भी है।
तीसरे सीजन को लेकर भी चर्चा
मिर्जापुर का दूसरा सीजन जहां खत्म हुआ, उससे तीसरे सीजन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। लोग अभी से कहानी को लेकर सीजन को कयास लगा रहे हैं अखंडानंद त्रिपाठी अब खानदान में अकेले बचे(श्वेता त्रिपाठी) उनके साथ हैं और वीणा त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) का लेकर चर्चा गुड्डू से करार है। ऐसे में अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि तीसरे सीजन की कहानी उलट होने वाली है, जहां अखंडानंद को अपनी खोई आबरू और रुतबा हासिल करना होगा...
0 Comments