टक्कर सलमान-जॉन की
इन दिनों जिस तरह के हालात हैं उसके कारण सारी फिल्मों की रिलीज शैड्यूल गड़बड़ा गए हैं। सरकार की गाइडलाइन और कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों की वजहसे दर्शक सिनेमाघर में ही नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि दीवाली पर कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को दीवाली पर प्रदर्शित किया जाना था लेकिन अब इसे 2021
तक टाल दिया गया है। इसके बावजूद नई रिलीज डेट इस उम्मीद के साथ घोषित की जा रही है कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में हालात सुधर जाएंगे। नहीं सुधरे, तो रिलीज डेट को फिर आगे बढ़ा
दिया जाएगा। सलमान खान की फिल्म 'राधे' जो इस साल ईद पर रिलीज होना थी,को अगले साल ईद
पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, अधिकृत रूप से घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों
का कहना है कि सलमान इसे ईद पर ही रिलीज करना चाहते हैं क्योंकि इसके अलावा ईद पर रिलीज
करने की उनकी कोई अन्य फिल्म तैयार नहीं है। इसी बीच जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को अधिकृत रूप से ईद पर रिलीज करनेकी घोषणा हो चुकी है। फिल्म में दिव्या कुम खोसला हीरोइन है। मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों तेजी से लखनऊ में चल रही है यानी कि अगले साल ईद पर सलमान बनाम जॉन की टक्कर देखने को मिलेगी। यह भी संभव है कि जॉन की फिल्म को आगे-पीछे कर लिया जाए लेकिन अभी तो टकर संभावित लग
0 Comments