घर सजाये आशन तरीको से

अपने घर को खूबसूरती से सजाए

अपने घर को सजाने से ज्यादा आनंद किसी और चीज में नहीं मिलता। जब आप थक कर वापस घर आते हो तो वहां जो सुकून मिलता है उसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं हो सकती। अक्सर हम अपने घर को और सुंदर बनाने के लिए एक्सपैरीमैंट्स करते रहते हैं पर जरूरी नहीं है कि वह हर बार कामयाब भी हो इसलिए इस बार हम लाए हैं कुछ ऐसे ही आसान होम डैकोर आइडियाज जिनसे आप अपने घर की पूरी लुक बदल सकते हैं।

टायर से बनाएं गमले : 

पुराने टायर को पेंट करें और उसमें सुंदर-सा पौधा लगा दें। यह क्यारी का काम भी देगा और पुराने गमले से हल्का भी लगेगा। ऐसे अपने घर को सजाएं।
वॉलपेपर है आसान दीवार को नया लुक देना हो तो वॉलपेपर से आसान विकल्प नहीं मिलेगा, ये कई सारे पैटर्न में मिल जाते हैं

और इन्हें खुद लगाना भी बहुत आसान है। 'कोनिफरकोन्स' का प्रयोग ये किसी भी फूल वाले के यहां आसानी से मिल जाते हैं, आप चाहे तो इन्हें इनके असली रूप में ही इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सिल्वर पेंट और सिल्वर डस्ट से रंग करके भी अपने घर को सजा सकते हैं।

 सीपियों से सजाएं : 

इन्हें एक कांच के कंटेनर में डाल कर साइड टेबल पर या कोने में रखें। इनसे लिविंग रूम सुंदर लगता है, यहां तक कि बैडरूम में भी रोमांटिक फील आएगी। 

पुरानी चीजें, नई लुक : 

अक्सर घरों में कुछ पुराने कंटेनर्स जैसे मग्स, कटरिंग, कैंस, पैक्ड खाने के डिब्बे आदि मिल जाते हैं। अब इन्हें फैंकने की बजाय पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल करिए और अपने घर को सजाएं, इससे आपके गार्डन को हट के लुक मिलेगी।


बैड बैक : 

आपके लकड़ी के बैड की बैक अलग हो सकती है इसलिए आप चाहें तो पुरानी को हटाकर नई लगा दें, जिसका रंग आपके बैड से मिलता-जुलता हो, इससे आपको बैड की पुरानी लुक से आजादी भी मिल जाएगी। लकड़ी के फ्रेम : अपनी काम करने वाली टेबल को अलग लुक देने के लिए उसके पीछे लगाएं एक वुडन फ्रेम, इस पर अपनी फोटो लगाएं। 'सकुलैंट्स' (एक प्रकार के पौधे) : सकुलैंट्स पौधे आपके बगीचे के साथ लॉबी को
भी नई लुक दे सकते हैं । ये बहुत कम जगह लेते हैं और आसपास की जगह भी साफ रहती है। साथ ही इनको ज्यादा देख-रेख की जरूरत नहीं होती, इन्हें गमलों में लगाकर मार्बल्स, स्टोन्स से कवर कर दें, बोरियत सा लगने वाला गमला भी इनसे खिल उठेगा।


पक्षियों का घर : 

इसे बनाना भी बहुत आसान है क्योंकि ये कई रंगों में बनाए जा सकते हैं जो
आपके बगीचे ही नहीं घर को भी बहुत सुंदर लुक देंगे। घर को सजाने के साथ पक्षियों
की चह चहाहट भी आपके मन को खुश कर देगी।

पौधों को लटकाएं : 

आप छोटे-छोटे पौधों को बोतल में डालकर लटका दें। चाहे तो बोतल में नैट के कपड़े से कवर कर दें, रिबन से सजा दें या फिर अपना मनपसंद रंग कर दें। इसे आप अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकती हैं। अच्छा लगेगा। 

पुरानी ऊनी कुर्तियां : 

अपनी ऊनी कुर्तियों से आप सोफे, डाइनिंग चेयर के कुशन, फुट मैट, टेबल कवर से लेकर तकिया कवर को सजा सकती हैं। ऊनी कुर्तियों के शानदार रंग आपके मेजपोश को भी बेहद आकर्षक रूप देंगे। साथ ही इनसे सर्दियों में आपको गजब की गर्माहट भी मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments